Skip to content
Guidance24

Guidance24

Question Answer Portal & Blog Hub

आखिर किसानों के MSP को लेकर आन्दोलन करने की मुख्य वजह क्या है और क्या हैं उनकी मांगें ?

Posted on December 6, 2020 By admin No Comments on आखिर किसानों के MSP को लेकर आन्दोलन करने की मुख्य वजह क्या है और क्या हैं उनकी मांगें ?

केंद्र सरकार के कृषि कानून (Farms Law 2020) के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में धरना प्रदर्शन (Farmer’s Protest) कर रहे हैं

1. किसानों को सबसे बड़ा डर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP- Minimum Support Price) खत्म होने का है. इस बिल के जरिए सरकार ने कृषि उपज मंडी समिति (APMC) यानी मंडी से बाहर भी कृषि कारोबार का रास्ता खोल दिया है.

आपको बता दें कि मंडी से बाहर भी ट्रेड एरिया घोषित हो गया है. मंडी के अंदर लाइसेंसी ट्रेडर किसान से उसकी उपज एमएसपी पर लेते हैं, लेकिन बाहर कारोबार करने वालों के लिए एमएसपी को बेंचमार्क नहीं बनाया गया है. इसलिए मंडी से बाहर एमएसपी मिलने की कोई गारंटी नहीं है.

2. सरकार ने बिल में मंडियों को खत्म करने की बात कहीं पर भी नहीं लिखी है, लेकिन उसका इंपैक्ट मंडियों को तबाह कर सकता है. इसका अंदाजा लगाकर किसान डरा हुआ है. इसीलिए आढ़तियों को भी डर सता रहा है. इस मसले पर ही किसान और आढ़ती एक साथ हैं. उनका मानना है कि मंडियां बचेंगी तभी तो किसान उसमें एमएसपी पर अपनी उपज बेच पाएगा.

3. इस बिल से ‘वन कंट्री टू मार्केट’ वाली नौबत पैदा होती नजर रही है. क्योंकि मंडियों के अंदर टैक्स का भुगतान होगा और मंडियों के बाहर कोई टैक्स नहीं लगेगा. अभी मंडी से बाहर जिस एग्रीकल्चर ट्रेड की सरकार ने व्यवस्था की है उसमें कारोबारी को कोई टैक्स नहीं देना होगा. जबकि मंडी के अंदर औसतन 6-7 फीसदी तक का मंडी टैक्स (Mandi Tax) लगता है.

4. किसानों की ओर से यह तर्क दिया जा रहा है कि आढ़तिया या व्यापारी अपने 6-7 फीसदी टैक्स का नुकसान न करके मंडी से बाहर खरीद करेगा. जहां उसे कोई टैक्स नहीं देना है. इस फैसले से मंडी व्यवस्था हतोत्साहित होगी. मंडी समिति कमजोर होंगी तो किसान धीरे-धीर बिल्कुल बाजार के हवाले चला जाएगा. जहां उसकी उपज का सरकार द्वारा तय रेट से अधिक भी मिल सकता है और कम भी.

5. किसानों की इस चिंता के बीच राज्‍य सरकारों-खासकर पंजाब और हरियाणा- को इस बात का डर सता रहा है कि अगर निजी खरीदार सीधे किसानों से अनाज खरीदेंगे तो उन्‍हें मंडियों में मिलने वाले टैक्‍स का नुकसान होगा. दोनों राज्यों को मंडियों से मोटा टैक्स मिलता है, जिसे वे विकास कार्य में इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, हरियाणा में बीजेपी का शासन है इसलिए यहां के सत्ताधारी नेता इस मामले पर मौन हैं.

6. एक बिल कांट्रैक्ट फार्मिंग से संबंधित है. इसमें किसानों के अदालत जाने का हक छीन लिया गया है. कंपनियों और किसानों के बीच विवाद होने की सूरत में एसडीएम फैसला करेगा. उसकी अपील डीएम के यहां होगी न कि कोर्ट में. किसानों को डीएम, एसडीएम पर विश्वास नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि इन दोनों पदों पर बैठे लोग सरकार की कठपुतली की तरह होते हैं. वो कभी किसानों के हित की बात नहीं करते.

7. केंद्र सरकार जो बात एक्ट में नहीं लिख रही है उसका ही वादा बाहर कर रही है. इसलिए किसानों में भ्रम फैल रहा है. सरकार अपने ऑफिशियल बयान में एमएसपी जारी रखने और मंडियां बंद न होने का वादा कर रही है, पार्टी फोरम पर भी यही कह रही है, लेकिन यही बात एक्ट में नहीं लिख रही. इसलिए शंका और भ्रम है. किसानों को लगता है कि सरकार का कोई भी बयान एग्रीकल्चर एक्ट में एमएसपी की गारंटी देने की बराबरी नहीं कर सकता. क्योंकि एक्ट की वादाखिलाफी पर सरकार को अदालत में खड़ा किया जा सकता है, जबकि पार्टी फोरम और बयानों का कोई कानूनी आधार नहीं है. हालांकि, सरकार सिरे से किसानों की इन आशंकाओं को खारिज कर रही है.

Agriculture, Blog

Post navigation

Previous Post: What is CAIIB Full Form
Next Post: MSP का आखिर मतलब क्या है ?What is MSP?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

  • IPL Winners Team List Till Date
  • flipkart sold to walmart for how much
  • पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ कौन हैं ? और लोगों के द्वारा उनके भाषण को इतना पसंद क्यूँ किया जाता है ?
  • एकदिवसीय मैच में ३०० से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन कौन हैं ?
  • District List of Gujarat
  • विटामिन A किन किन चीजों में पाया जाता है ?
  • साल २०२० में किन किन खिलाडियों ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जीता ?
  • साल २०२० में किन खिलाडियों को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
  • जम्मू कश्मीर में कितने जिले हैं क्या आप उनका नाम बता सकते हैं ?
  • How to Show product category wise in woocommerce?
  • how much time tejas train take from ahmedabad to mumbai?
  • गुपकार का मतलब क्या है
  • How to Redirect my cPanel website to HTTPS?
  • Shoes Brands in India
  • तारा टूटते हुए देखने से क्या होता है?

Categories

  • About India
  • Agriculture
  • Banking
  • Blog
  • Bollywood
  • Business
  • College
  • College-Information
  • Current Affairs
  • Education
  • General Knowledge
  • Health
  • Hosting and SSL
  • IT & Software
  • Lifestyle
  • Population
  • Railway
  • Science
  • Sports
  • Technical
  • Uncategorized

Copyright © 2021 Guidance24.